जमशेदपुर. एनएमल केपीएस स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गयी. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की , विद्यालय की चेयरमैन मनोरमा नायर, उप चेयरमैन शांता वैद्यनाथन मौजूद, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी फिरोज खान, स्कूल प्रिंसिपल गुरमीत कौर, उप-प्राचार्य मंदीप कौर, गुंजन मल्होत्रा व अन्य लोग मौजूद थे. प्रतियोगिता में मौर्य हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. मराठा हाउस उपविजेता रहा. बालक वर्ग में अर्णव आनंद व बालिका वर्ग में कनक कुंवर को सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया. खेल शिक्षक धनरंजन शर्मा व अन्य शिक्षकों ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अपना योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

