Jamshedpur News :
भाजयुमो के प्रदेश मंत्री अमित अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जीएसटी सुधारों के ऐतिहासिक निर्णय के लिए बधाई दी है. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से अपने संबोधन में जीएसटी सुधारों की दिशा में संकेत दिया था. यह कदम न केवल आम उपभोक्ताओं पर कर का बोझ कम करेगा, बल्कि किसानों और छोटे उद्यमियों को बड़ी राहत व ताकत देंगे. यह निर्णय आत्मनिर्भर और विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

