14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : टाटा स्टील के कांबी मिल में होगा प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल

Jamshedpur News : जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील लिमिटेड के कांबी मिल प्लांट में अब प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल होगा. इसके लिए टाटा स्टील और भारत सरकार की महारत्न कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड के बीच समझौता हुआ है.

कंपनी ने किया गेल इंडिया के साथ समझौता

Jamshedpur News :

जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील लिमिटेड के कांबी मिल प्लांट में अब प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल होगा. इसके लिए टाटा स्टील और भारत सरकार की महारत्न कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड के बीच समझौता हुआ है. यह पहल प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना के अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम में कार्यान्वित शहरी गैस वितरण परियोजना का हिस्सा है.

समझौते पर गेल के जनरल मैनेजर और जीए इंचार्ज गौरी शंकर मिश्रा तथा टाटा स्टील के चीफ प्रोक्योरमेंट ऑफिसर रंजन कुमार सिन्हा ने हस्ताक्षर किये. इस अवसर पर गेल की ओर से अमित तेरोम, मिथलेश कुमार, दुर्गा आंबेडकर, अनु सौरव, आशीष सिन्हा, शिबान अख्तर, रिपॉम पॉल और रोनित तिर्की उपस्थित थे. वहीं टाटा स्टील की ओर से अखिलेश कुमार, शशि सिन्हा और विशाल कुमार मौजूद रहे. गेल के साथ हुए इस समझौते के तहत कंपनी मार्च 2026 तक 31,000 स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर प्रतिदिन (एससीएमडी) प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करेगी. बाद में यह क्षमता बढ़ाकर 43,000 एससीएमडी कर दी जायेगी. कांबी मिल प्लांट को गैस सप्लाई सितंबर 2025 के अंत तक शुरू कर दी जायेगी. यह करार गेल सीजीडी का अब तक का सबसे बड़ा औद्योगिक गैस आपूर्ति अनुबंध है.

गैस आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गेल ने 23 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछायी है, जो सोनारी, मानगो, गोलमुरी, गोल्फकोर्स रोड, टिनप्लेट, तार कंपनी (आईएसडब्ल्यूपी), लेबर ब्यूरो टेल्को और नुवोको मार्ग से गुजरती है. इसकी कमीशनिंग का काम पूरा हो चुका है. इस पाइपलाइन नेटवर्क से क्षेत्र की 10 से अधिक उद्योग इकाइयों को प्रतिदिन दो लाख एससीएम से अधिक गैस उपलब्ध कराने की क्षमता बनी है. साथ ही इस रूट पर सीएनजी स्टेशन और डीआरएस लगाकर घरों एवं होटलों में पीएनजी आपूर्ति की भी योजना है.

वर्तमान में जमशेदपुर में 6000 से अधिक घरों, 53 होटलों और 14 सीएनजी स्टेशनों को स्वच्छ प्राकृतिक गैस उपलब्ध करायी जा रही है. इन स्टेशनों से रोजाना 15 हजार किलो से अधिक गैस की आपूर्ति हो रही है, जिससे हजारों वाहन सीएनजी पर चल रहे हैं. इस पहल से शहर के पर्यावरण और स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है.

गौरी शंकर मिश्रा ने कहा कि टाटा स्टील के साथ यह साझेदारी इंडस्ट्रियल सेक्टर को किफायती, पर्यावरण अनुकूल और विश्वसनीय ऊर्जा समाधान प्रदान करेगी. इससे स्टील प्रोडक्शन का कार्बन फुटप्रिंट कम होगा और सतत ऊर्जा लक्ष्यों की दिशा में योगदान मिलेगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पीएनजी और सीएनजी का प्रयोग करें. साथ ही पाइपलाइन की सुरक्षा के लिए आसपास खुदाई कार्य होने पर तत्काल गेल को 8987670901 नंबर पर सूचना दें, ताकि किसी भी अप्रत्याशित घटना को टाला जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel