जमशेदपुर. पंजाब में स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित एसबीडी नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के 47 किलो महिला वर्ग में सोनारी की श्वेता राय विजेता बनी. स्क्वैट में उन्होंने 132.5 किलो, बेंच प्रेस में 70 किलो और डेडफिफ्ट में 152.5 किलोग्राम वजन उठाया. उन्होंने कुल 355 किलोग्राम भार उठाकर नया नेशनल रिकॉर्ड स्थापित किया. उनके शानदार प्रदर्शन के लिए श्वेता को बेस्ट लिफ्टर घोषित किया गया. सोनारी सात नंबर एक्सटेंशन के रहने वाले आयकर कर्मचारी प्रसन्नजीत राय की बेटी श्वेता राय बचपन से पावर लिफ्टिंग में जुड़ी रही है. उसने सेक्रेट हार्ट काॅन्वेंट स्कूल से पढ़ाई पूरी की है. श्वेता का लक्ष्य इंटरनेशनल चैंपियन बनने का है. इसके लिए वह जोरदार अभ्यास कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

