Jamshedpur News :
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के उपलक्ष्य में टाटा पावर की ओर से रोहिणी स्थित लर्निंग सेंटर में ”नेशनल ऊर्जा मेला 2025” का आयोजन किया गया. टाटा पावर की ”क्लब एनर्जी” पहल के तहत आयोजित इस मेले में देशभर के 15 राज्यों के 200 स्कूलों से लगभग 1,000 छात्रों और शिक्षकों ने शिरकत की. इस वर्ष के विषय “स्वच्छ ऊर्जा, हरित कल ” पर आधारित इस आयोजन में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, पोस्टर मेकिंग और क्विज प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं ने ऊर्जा बचाने के नवाचारी तरीके बताये. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ””गज संरक्षण”” कॉमिक बुक के कवर पेज का विमोचन रहा. समारोह में मुख्य अतिथि एनसीसी के उप महानिदेशक ब्रिगेडियर अतुल्य बामजई और विशिष्ट अतिथि उप शिक्षा निदेशक प्रमोद कटियार शामिल हुए. टाटा पावर के सीएचआरओ हिमाल तिवारी ने कहा कि ””क्लब एनर्जी”” जैसी पहल कम उम्र से ही जिम्मेदार नागरिक तैयार करने में सहायक है. वहीं, टाटा पावर-डीडीएल के सीईओ द्विजादास बसाक ने कहा कि यह मंच भावी पीढ़ी को जलवायु परिवर्तन के प्रति सशक्त बना रहा है. युवा वैज्ञानिक गोपाल जी (बनाना बॉय) और विशेषज्ञ अखिलेश अग्रवाल ने भी छात्रों को कचरे से ऊर्जा बनाने और व्यावहारिक शिक्षा के लिए प्रेरित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

