Murder in Boram: पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम में 3 महिलाओं ने मिलकर एक बुजुर्ग महिला की दाउली से काटकर हत्या कर दी. मामला डायन-बिसाही का बताया जा रहा है. घटना जमशेदपुर से 22 किलोमीटर दूर बोड़ाम थाना क्षेत्र के धोबनी जंगल में हुई. पुलिस ने मंगलवार की शाम भावी सिंह (60) का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. बुधवार को मृतक के मंझले बेटे सुधीर सिंह के लिखित बयान पर बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने हत्या की आरोपी महिलाओं को किया गिरफ्तार
पुलिस की छानबीन में पता चला कि धोबनी गांव का टोला बड़दोहो निवासी उलासी सिंह (48), रबनी सिंह (40) और सोमबारी सिंह (32) ने मिलकर सोमवार सुबह घर से पीछा करते हुए धोबनी जंगल में दाउली से गर्दन काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल दाउली को भी जब्त कर लिया गया है.
डायन-बिसाही का आरोप लगाकर भावी सिंह को मारा
पुलिस की पूछताछ में महिलाओं ने पुलिस को बताया कि उलासी सिंह के पति बलराम सिंह पिछले कई दिनों से लगातार बीमार हैं. बीमारी ठीक नहीं होने के कारण बुजुर्ग महिला भावी सिंह को डायन-बिसाही और भूत-प्रेत का आरोप लगाते हुए उनकी हत्या कर दी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भावी सिंह की गर्दन काटकर हत्या करने के बाद सभी फरार
सोमवार को मृतका भावी सिंह विधवा पेंशन की राशि निकालने के लिए जंगल के रास्ते कुइयानी पंचायत भवन जा रही थी. रास्ते में ही जंगल में घेरकर तीनों ने महिला की गर्दन काटकर हत्या कर दी. इसके बाद वहां से फरार हो गयीं.
इसे भी पढ़ें
जीएसटी धोखाधड़ी मामले में झारखंड, बंगाल और महाराष्ट्र में 12 ठिकानों पर ईडी के छापे
सावधान! बोकारो और देवघर में थोड़ी देर में होगी वर्षा, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
World Tribal Day 2025: जनजातीय भाषाओं का डिजिटल डॉक्यूमेंटेशन कर रहे डॉ गणेश मुर्मू

