कदमा से गायब दोनों छात्रा को बोकारो से लेकर लौटी पुलिस, घरवालों को सौंपा
Jamshedpur News :
कदमा रानीकुदर स्थित रिवर व्यू स्कूल से गायब दोनों नाबालिग छात्रा को लेकर गुरुवार को पुलिस बोकारो से कदमा थाना पहुंची. कदमा थाना में पुलिस ने दोनों छात्रा से घर से भागने का कारण पूछा तो उसने बताया कि घर में मम्मी चाउमीन व मैगी खाने से मना करती थी. इसके अलावा स्कूल में एक लड़का अक्सर परेशान करता था. इस कारण उनलोगों ने दिल्ली में खाला के घर जाने की योजना बनायी. बुधवार को घर से स्कूल के लिए निकलने के बाद वह टेंपो से टाटानगर स्टेशन पहुंची. जिसके बाद ट्रेन में बैठ गयी. उनलोगों के पास सिर्फ 30 रुपये ही थे. जो टेंपो के किराया में खर्च हो गया था. दिल्ली में खाला के घर में रहने की योजना बनाकर निकली थी. दोनों बच्चियों की बातें सुन पुलिस व घरवाले हैरान हो गये. जिसके बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर दोनों को घरवालों को सौंप दिया. मालूम हो कि धातकीडीह और कदमा शास्त्रीनगर की दो नाबालिग बुधवार की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, मगर स्कूल न जाकर टाटानगर स्टेशन से दिल्ली के लिए ट्रेन में बैठ गयी थी. देर तक जब दोनों घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने तलाश शुरू की. इसकी शिकायत कदमा थाना में की. बच्चियों की तस्वीर व नाम पता वाट्सअप और सोशल मीडिया पर वायरल होने पर जम्मूतवी ट्रेन में लोगों ने बच्ची को पहचान लिया. जिसके बाद दोनों को बोकारो में रेस्क्यू किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

