Jamshedpur News :
पैगंबर मुहम्मद की शान में शुक्रवार को गांधी मैदान मानगो से निकलने वाले जुलूस ए मोहम्मदी में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी शामिल होंगे. आयोजन के संबंध में उन्होंने बुधवार को प्रशासन से जानकारी हासिल की. मोमिन कांफ्रेंस के प्रदेश महासचिव सगीर अंसारी के नेतृत्व में रांची पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें जुलूस में शामिल होने का न्योता दिया. साथ ही बताया कि धातकीडीह मुख्य सड़क, पेट्रोल पंप के पास, मक्का मस्जिद जानेवाले मार्ग में काफी गंदगी की स्थिति है. जुलूस के दौरान वहां से काफी संख्या में श्रद्धालु गुजरेंगे. ऐसी स्थिति में वहां सफाई-व्यवस्था बेहतर नहीं होने से लोगों को परेशानी होगी. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने इस मामले को गंभीरता से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जुस्को व जमशेदपुर अक्षेस को सफाई के इंतजाम में लगायें. सगीर अंसारी ने बताया कि मंत्री सामुदायिक मैदान में आयोजित दुआ में शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

