फार्म हाउस से शराब की बोतल समेत अन्य सामान पुलिस ने किया जब्त
Jamshedpur News :
एमजीएम थाना अंतर्गत तुरियाबेड़ा में रविवार की रात एक फार्म हाउस में पुलिस ने छापेमारी की. फार्म हाउस में शातिर अपराधी अंकित शर्मा व उसके साथी पिस्तौल लेकर दो लड़की के साथ मौज-मस्ती कर रहे थे. पुलिस ने छापेमारी कर अंकित शर्मा, अनिल सिंह, भोला कुमार और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अंकित शर्मा के पास से दो पिस्तौल भी बरामद किया. इसके अलावा शराब की बोतल, सिगरेट समेत अन्य सामान फार्म हाउस से बरामद किया गया है. फार्म हाउस से पकड़ायी एक लड़की बिरसानगर, जबकि दूसरी बारीडीह की रहने वाली है. पुलिस सभी से एमजीएम थाना में पूछताछ कर रही है.गणेश सिंह पर फायरिंग व बम से हमला में आरोपी है अंकित शर्मा
गिरफ्तार अंकित शर्मा और अनिल सिंह पर कई केस दर्ज हैं. अंकित शर्मा पर फायरिंग, रंगदारी, बम से हमला और आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है. अंकित शर्मा पर सोनारी में गणेश सिंह पर बम से हमला का भी आरोप है. हाल के दिनों में अंकित शर्मा ने माशूक मनीष से हाथ मिलाया था. सूत्रों के अनुसार अंकित शर्मा व उसके साथी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. गुप्त सूचना के आधार पर एमजीएम थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने दल बल के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस को देख अंकित शर्मा व उसके साथी भागने का प्रयास करने लगे. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

