जमशेदपुर. मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में 13-14 दिसंबर को 5वीं झारखंड राज्य मार्स्ट्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस चैंपियनशिप में 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला व पुरुष प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं. इस चैंपियनशिप के आयोजन की तैयारियों की पर चर्चा करने के लिए मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को टेल्को में हुई. बैठक में 14 दिसंबर को द ग्रेड झारखंड रन को आयोजित कराने का फैसला लिया गया. इस दौड़ में 12-18 वर्ष, 18-30 वर्ष, 30-39 वर्ष, 40-49 वर्ष, 50-49 वर्ष व 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रतिभागी शिरकत करेंगे. महिला वर्ग में 12 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक की महिलाएं शिरकत करेंगी. दौड़ के विजेता को 2500, उपविजेता को 1500 व तीसरे स्थान पर रहने वाले एथलीट को 1000 रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. दौड़ में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट दिया जायेगा. वहीं, दौड़ को पूरा करने वाले प्रतिभागी को प्राउड मेडल दिया जायेगा. बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह, चेयरमैन गुरुदेव सिंह, महासचिव एसके तोमर, अवतार सिंह, हरविंदर सिंह, आरपी पांडे मौजूद थे. दौड़ व मार्स्ट्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने की अंतिम तिथि सात दिसंबर है. उक्त जानकारी एसके तोमर (9234275251) ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

