Jamshedpur News :
शनिवार की शाम को आयी तेज आंधी-पानी से जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र के कुदादा व बाड़ेडीह गांव के दर्जनों घरों को काफी नुकसान पहुंचा है. कई घरों के छप्पर उड़ गये हैं. वहीं पेड़ गिरने की वजह से कच्चे मकान की दीवार ढह गयी. तेज आंधी पानी की वजह से ग्रामीण बेघर हो गये. ग्रामीणों के आग्रह पर झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को कुदादा व बाड़ेडीह गांव पहुंचा था. उन्होंने बीडीओ व सीओ से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल मंडल में झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष- बहादुर किस्कू, मिथिसन सरदार, अनिल केरकेट्टा, दशरथ बेसरा, रवींद्र टुडू, सुनाराम मुर्मू व अन्य शामिल थे.इनके घर हुए क्षतिग्रस्त
जादू माझी, पांडू टुडू, सीताराम भूमिज, सोमाय माझी, सनातन भूमिज, मेथिसन सिंह सरदर, दुखीराम भूमिज, सुकना भूमिज, बन सिंह.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है