23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : शहरी क्षेत्र में मतदाता सूची की मैपिंग में सुधार के लिए आपसी समन्वय आवश्यक : डीसी

Jamshedpur News : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यालय में मतदाता सूची की मैपिंग प्रक्रिया की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

शहरी मतदाता सूची मैपिंग में तेजी लाने पर जोर

Jamshedpur News :

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यालय में मतदाता सूची की मैपिंग प्रक्रिया की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक, अद्यतन और प्रभावी बनाना था. उपायुक्त ने कहा कि जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के शहरी इलाकों में मतदाता सूची की मैपिंग में सुधार के लिए बेहतर आपसी समन्वय अत्यंत आवश्यक है.

उन्होंने बीएलओ सुपरवाइजर, बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) तथा प्री-एसआइआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) से जुड़े सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि वे अगले एक सप्ताह तक फोकस मोड में कार्य करें. शहरी क्षेत्रों में क्षेत्रीय पदाधिकारियों को विशेष रणनीति के साथ फील्ड विजिट कर आंकड़ों को नियमित रूप से अपडेट करने पर बल दिया गया. कम मैपिंग वाले क्षेत्रों में पब्लिक आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से सीधे मतदाताओं से संपर्क कर कार्य में गति लाने के निर्देश भी दिये गये. उपायुक्त ने अनुपस्थित मतदाताओं, ब्लैक एंड व्हाइट या अस्पष्ट फोटो वाले मतदाताओं की पहचान कर उन्हें अपडेट करने को कहा. उन्होंने स्पष्ट किया कि सटीक मैपिंग ही मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण को सुगम बनायेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे.

बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी ऑफलाइन व वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel