14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : कई एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें एक जनवरी से समय से 5-20 मिनट पहले खुलेंगी

Jamshedpur News : दक्षिण पूर्व रेलवे ने मंगलवार को ट्रेनों की नयी समय सारिणी जारी कर दी है, जो 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी. चक्रधरपुर रेलमंडल के वाणिज्य अधिकारी ने बताया कि कुल 64 एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और मेमू पैसेंजर ट्रेनों के प्रस्थान एवं आगमन समय में बदलाव किया गया है.

दक्षिण पूर्व रेलवे ने जारी की नयी समय सारिणी

Jamshedpur News :

दक्षिण पूर्व रेलवे ने मंगलवार को ट्रेनों की नयी समय सारिणी जारी कर दी है, जो 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी. चक्रधरपुर रेलमंडल के वाणिज्य अधिकारी ने बताया कि कुल 64 एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और मेमू पैसेंजर ट्रेनों के प्रस्थान एवं आगमन समय में बदलाव किया गया है. नयी व्यवस्था के तहत कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित प्रस्थान समय से 5 से 20 मिनट पहले रवाना होंगी, जबकि 29 ट्रेनें अपने गंतव्य स्टेशन पर 10 से 30 मिनट की देरी से पहुंचेंगी. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व नयी समय सारिणी अवश्य जांच लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके. गौरतलब है कि अब रेलवे समय सारिणी में बदलाव की परंपरागत तिथि 1 जुलाई की बजाय 1 जनवरी से नया शेड्यूल लागू करेगा. 31 दिसंबर तक सभी ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही चलेंगी.

ट्रेनों का नंबर नाम पूर्व प्रस्थान समय नयी समय सारणी ( प्रस्थान)

12817 झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 14.35 14.2512152 समरसता एक्सप्रेस 19.35 19.25

15021 शालीमार – गोरखपुर एक्सप्रेस 19.55 19.5022830 शालीमार भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19.55 19.50

20972 शालीमार – उदयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19.55 19.5012102 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 20.20 20.15

12906 शालीमार – पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20.20 20.1522906 शालीमार-ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20.20 20.15

12262 हावड़ा-मुंबई एसी दुरंतो एक्सप्रेस 5.45 5.3512222 पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 5.45 5.35

22863 हावड़ा- बेंगलुरु एसी एक्सप्रेस 10.40 10.3022897 हावड़ा-दीघा कंदारी एक्सप्रेस 15.05 15.00

12813 हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस 17.20 17.1012837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22.35 22.30

18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस 23.35 23.3018013 हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस 23.35 23.30

22329 हल्दिया-आसनसोल एसएफ एक्सप्रेस 14.50 14.3018019 झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस 5.30 5.15

68101 खड़गपुर जंक्शन – आद्रा मेमू 17.00 17.1018027 खड़गपुर-आसनसोल एक्सप्रेस 6.00 6.10

18631 रांची-चोपन एक्सप्रेस 9.45 9.5018185 टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस 14.00 13.55

20891 टाटानगर-ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 14.30 14.2020835 राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस 14.10 14.00

18117 राज्य रानी एक्सप्रेस 21.25 21.2018125 राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस 8.00 7.50

18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस 16.45 16.3568026 राउरकेला-चक्रधरपुर सारंडा मेमू 16.20 16.00

12883 रूपाशी-बांग्ला एक्सप्रेस 6.28 6.30

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel