Jamshedpur news.
एनएच 33 वसुंधरा स्टेट सोसाइटी के समीप 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन को अंडर ग्राउंड केबलिंग का काम के दौरान मानगो जलापूर्ति का पाइप (स्पलाइ लाइन) दूसरी बार बुधवार को क्षतिग्रस्त हो गया है. यह मामला शाम करीब पांच बजे मिट्टी खुदाई के दौरान हुआ. इस कारण मानगो जलापूर्ति से जुड़े एनएच 33 के समीप मानगो के सिदो-कान्हू बस्ती, वसुंधरा स्टेट सोसाइटी व आस-पास तथा रिपीट कॉलोनी में गुरुवार की सुबह के समय की 600 घरों में जलापूर्ति बंद रहेगी.इससे पूर्व 13 फरवरी को अंडर ग्राउंड केबलिंग काम के दौरान मानगो जलापूर्ति का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया था, तब भी मानगो के सिदो- कान्हू बस्ती, वसुंधरा स्टेट व रिपीट कॉलोनी के 600 घरों में जलापूर्ति प्रभावित हो गयी थी. इधर बार-बार जलापूर्ति की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण आम उपभोक्ता की परेशानी को लेकर पीएचइडी आदित्यपुर प्रमंडल ने गंभीरता से लिया है और गैर जिम्मेदार होकर काम करने वाली एनएच 33 बिजली की एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

