जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश
निचले इलाकों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की अपील
Jamshedpur News :
शहर में लगातार हो रही बारिश और सुवर्णरेखा नदी के जलस्तर में वृद्धि को लेकर मानगो नगर निगम की टीम ने सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद के नेतृत्व में नदी के तटीय इलाकों और जल जमाव क्षेत्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम ने उलीडीह टैंक रोड, नित्यानंद कॉलोनी, चाणक्यपुरी, रामनगर, श्यामनगर सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण कर जल निकासी व्यवस्था, नालों की सफाई और जल जमाव की स्थिति का आकलन किया. स्थानीय स्तर पर तैनात कर्मियों को निर्देशित किया है कि वे सतत निगरानी रखें, ताकि अचानक जलस्तर बढ़ने या बारिश तेज होने की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके. इधर उलीडीह टैंक रोड में जल जमाव होने से एक दर्जन घरों में पानी घुस गया था. यहां नगर निगम की ओर से जेनरेटर लगाकर पानी निकालने का काम शुरू कराया गया. मानगो नगर निगम ने आम जनता से अपील कि है कि वे नदी के तटीय एवं निचले इलाकों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें. साथ ही नालों एवं जल जमाव वाले क्षेत्रों में कचरा नहीं फेंकने की अपील की. इस मौके पर सिटी मैनेजर प्रदीप कुमार, निशांत कुमार, दिनेश्वर यादव, निर्मल कुमार सहित अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

