Jamshedpur News :
मानगो पुल पर गुरुवार को कार व टोटो में टक्कर हो गयी. जिसके बाद चालक कार लेकर भागने लगा, तो टोटो चालक ने उसका पीछा कर रोका. जिसके बाद टोटो में सवार युवकों ने कार पर पथराव कर दिया. जिससे कार का शीशा टूट गया. इस दौरान टोटो पर सवार युवकों ने काफी हंगामा किया. सूचना मिलने पर मानगो थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस घटनास्थल से तीन युवकों को पकड़ कर थाना ले गयी. कार चालक भुइयांडीह निवासी राकेश गुप्ता ने बताया कि वह पत्नी को साकेत अस्पताल में इलाज कराने ले जा रहे थे. इसी दौरान टोटो से टक्कर हो गयी. जिसके बाद टोटो चालक ने पीछा कर ओवरटेक कर रोका. फिर टोटो पर सवार युवक पथराव करने लगे. जिससे कार का शीशा टूट गया. पथराव करने के बाद टोटो चालक फरार हो गया. टोटो पर पांच से छह युवक सवार थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

