पुलिस को चकमा देकर छह दिनों बाद पहुंचा कोर्ट, किया सरेंडर
10 जुलाई की देर शाम बिष्टुपुर खाऊ गली में बाइक सवार बदमाशों ने समरेश सिंह को मारी थी गोली
Jamshedpur News :
चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के विधायक प्रतिनिधि समरेश सिंह पर फायरिंग मामले का मुख्य आरोपी बागबेड़ा बजरंगटेकरी रोड निवासी आजाद गिरि ने छह दिनों बाद पुलिस को चकमा देकर बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. बुधवार की दोपहर करीब ढ़ाई बजे आजाद गिरि ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया. आजाद गिरि के कोर्ट में सरेंडर करने की सूचना मिलने पर बिष्टुपुर और बागबेड़ा थान की पुलिस कोर्ट पहुंची. कोर्ट से आजाद गिरि को जेल भेज दिया गया. बुधवार को कोर्ट में गेट नंबर तीन से आजाद गिरि आराम से पुलिस के सामने से गुजरा और सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया, मगर पुलिसकर्मी उसे पहचान नहीं सके.पुलिस की मानें तो आजाद गिरि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पर फायरिंग का मुख्य आरोपी है. इस मामले में पुलिस ने गत 12 जुलाई को बागबेड़ा बजरंग टेकरी निवासी बादल कुमार प्रसाद उर्फ काला, कीताडीह त्रिमूर्ति चौक निवासी पवन कुमार और परसुडीह के गड़ीवान पट्टी (गफ्फार बस्ती) निवासी मो. वाजिद उर्फ हबलु को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजी थी. पुलिस के अनुसार कमलदेव गिरि की हत्या का बदला लेने के उद्देश्य से आजाद गिरि ने समरेश सिंह पर फायरिंग करवायी थी.
मालूम हो कि गत 10 जुलाई की देर शाम बिष्टुपुर खाऊ गली में चक्रधरपुर के विधायक प्रतिनिधि समरेश सिंह को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारी थी.समरेश सिंह का टीएमएच में चल रहा इलाज
गोली लगने से घायल समरेश सिंह का टीएमएच में इलाज चल रहा है. उनकी तबीयत में सुधार है.आजाद गिरि को रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी पूछताछ
पुलिस के अनुसार आजाद गिरि को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. इस मामले में समरेश सिंह ने कमलदेव गिरि के भाई फूलन गिरि द्वारा हमला करने का शक जाहिर किया था. फायरिंग मामले में घायल समरेश सिंह के साथी शेष नारायण लाल के बयान पर बिष्टुपुर थाना में फूलन गिरि व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है