जमशेदपुर. लोयोला स्कूल के प्रांगण में आयोजित लोयोला एलुमनी प्रीमियर लीग (एलएपीएल) सीजन-1 का खिताब जगुआर यूनाइटेड ने जीत लिया है. फाइनल मैच में जगुआर यूनाइटेड की टीम ने चीता क्रूसेडर्स को मात दी. इस टूर्नामेंट में विभिन्न बैचों के पूर्व छात्र क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया. लोयोला स्कूल मैदान में चार टीमें जैगुआर यूनाइटेड, चीता क्रूसेडर्स, लेपर्ड डायनेमोस और पैंथर वॉरियर्स ने खिताब के लिए जोर आजमाइश की. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जसराज खानूजा ने अपने नाम किया. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हर्षिल डोकोनिया रहे. प्रिंसिपल फादर विनोद फर्नांडीज एसजे के अनुसार यह टूर्नामेंट केवल क्रिकेट नहीं वरन लोयोला भावना का उत्सव था. समापन समारोह में फादर डोनाल्ड डेसिल्वा, डीन एक्सएलआरआइ, फादर विनोद फर्नांडीस, प्रिंसिपल और एलएए के अध्यक्ष, जेसुइट्स ऑफ लोयोला व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है