पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगा 50 हजार का लोन
Jamshedpur News :
मानगो नगर निगम क्षेत्र में लोक कल्याण मेला के तहत कैंप लगाया गया. कैंप के माध्यम से पीएम स्वनिधि योजना के तहत छूटे हुए और नये पथ विक्रेताओं (स्ट्रीट वेंडर्स) को योजना से जोड़ना शामिल है. जिन पथ विक्रेताओं ने अब तक पीएम स्वनिधि योजना का लाभ नहीं लिया है, उनसे कैंप में आवेदन कराया जा रहा है. इस योजना के तहत पथ विक्रेताओं को पहली किस्त में 15 हजार, दूसरी किस्त में 25 हजार और तीसरी किस्त में 50 हजार रुपये का ऋण मिलेगा. आगामी 15 अक्तूबर तक यह अभियान चलेगा. अभियान में जिन विक्रेताओं के आवेदन पहले बैंकों से वापस (रिटर्न) कर दिये गये हैं. उन्हें री-सबमिट करते हुए फिर से बैंकों में भेजा जा रहा है, ताकि उनको योजना का लाभ मिल सके. नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि इडली, डोसा, गुपचुप, सब्जी, फल, समोसा, पकौड़ी, चाय, चाऊमीन, चाट आदि बेचने वाले पथ विक्रेता इस योजना का लाभ उठाने के लिए मानगो नगर निगम कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. नगर निगम की ओर से लाभुकों को खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण का प्रशिक्षण, डिजिटल लेनदेन और उन्हें क्यूआर कोड भी मुहैया कराया जायेगा, ताकि वे अपनी खरीद-बिक्री अधिक से अधिक डिजिटल रूप से कर सकें. इस मौके पर सीएमएम, सीओ, सीआरपी, पथ विक्रेता आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

