Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिला कांग्रेस का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा. पत्र के माध्यम से जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि देश की वर्तमान अंतरराष्ट्रीय स्थिति विशेषकर भारत एवं पाकिस्तान के मध्य विगत दिनों से बढ़ते तनावपूर्ण वातावरण को दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस के मध्य सुरक्षा, जागरूकता एवं आपदा-प्रबंधन की आवश्यकता दिन-प्रतिदिन और अधिक प्रासंगिक होती जा रही है. उन्होंने अवगत कराया कि उनके संगठन के 200 से अधिक कार्यकर्ता सिविल डिफेंस के माध्यम से प्रशासनिक विभाग से जुड़कर राष्ट्र हित में जनसेवा को तत्पर हैं. कांग्रेस ने आग्रह किया है कि इन कार्यकर्ताओं को सिविल डिफेंस के अंतर्गत आवश्यक प्रशिक्षण, मार्गदर्शन एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए इन्हें विभिन्न स्तरों पर जनसेवा के अवसर प्रदान करें. इस अवसर पर प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, सामंता कुमार, केके शुक्ल, कमलेश कुमार पांडेय, शफी अहमद खान, रजनीश सिंह, मुन्ना मिश्र, अरुण कुमार सिंह, अंसार खान, मो शब्बीर ऊर्फ लालबाबू, अपर्णा गुहा, ज्योति मिश्र, राकेश साहू, गीता सिंह, धर्मा राव सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है