प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बकुलछांदा, ओल्ड ऐज होम एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर -बांकीसोल का किया निरीक्षण
Jamshedpur News :
सेंट्रल लेप्रोसी ट्रेनिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट चेन्नई के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ होस्सानान ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डुमरिया का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सहियाओं से कहा कि हर माह सभी सहिया कम से कम एक संदिग्ध कुष्ठ मरीज को अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजें. वहीं उन्होंने डुमरिया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पाराव मांझी से कुष्ठ रोगी खोज अभियान से संबंधित जानकारी ली. वहीं एमपीडब्लू सुकराम महाली से पेशेंट कार्ड, ट्रीटमेंट कार्ड, सेंसरी टेस्टिंग, भीएमटी, डब्लूएचओ ग्रेडिंग डिसेबिलिटी, पीईपी- एसडीआर, सिंगल डोज रिफाम्पीसिन के बारे में पूछताछ की. उन्होंने उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बकुलछांदा के साथ-साथ ओल्ड ऐज होम एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर -बांकीसोल का निरीक्षण किया. उन्होंने उपस्थित एएनएम तथा जीएनएम को कुष्ठ मरीजों को होने वाले रिएक्शन को कैसे मैनेजमेंट करने के साथ-साथ सेल्फ केयर एवं सेकेंडरी लेवल रेफरल सेंटर के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ राजीव लोचन महतो ने दिव्यांगता रोकथाम एवं चिकित्सीय पुनर्वास एवं रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग का जल्द पहचान कर इलाज कराने से दिव्यांगता से बचा जा सकता है. इस दौरान सुजीत झा, डॉ विनय भूषण तिवारी, एमपीडब्ल्यू सुकराम महाली, सहिया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

