Jamshedpur News :
श्रीनाथ विश्वविद्यालय में ‘नेशनल साइंटिफिक टेम्पर डे 2025’ के अवसर पर एक विशेष व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. एस.एन. सिंह के स्वागत भाषण से हुई. उन्होंने छात्रों को तार्किक सोच विकसित करने और प्रत्येक विषय को जिज्ञासा से समझने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शैलेन्द्र अवस्थाना (सेवानिवृत्त सहायक निदेशक, गुणवत्ता आश्वासन, वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार) ने बुद्ध के उपदेशों की वैज्ञानिक प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए विवेकपूर्ण जीवन जीने का संदेश दिया. डॉ. किरण शुक्ला (पूर्व विभागाध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान, कोल्हान विश्वविद्यालय) ने डार्विन के विकासवाद सिद्धांत को सरल ढंग से समझाया और समाज में फैले अंधविश्वासों पर तार्किक दृष्टिकोण रखने की आवश्यकता बतायी. वहीं डॉ. कनय बारिक (सहायक प्राध्यापक, भौतिकी, घाटशिला कॉलेज) ने विज्ञान की ऐतिहासिक यात्रा और वैज्ञानिकों के योगदान पर चर्चा की. डॉ. तरुण कुमार महतो (विभागाध्यक्ष, गणित विभाग, श्रीनाथ विश्वविद्यालय) ने छात्रों से अधिक से अधिक प्रश्न पूछने और तार्किकता अपनाने का आह्वान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

