9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल में जगह की कमी, नहीं बनेगा 50 बेड का प्री-फैब्रिकेटेड फील्ड हॉस्पिटल

Jamshedpur News : डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 50 बेड का प्री-फैब्रिकेटेड फील्ड हॉस्पिटल बनाने का निर्देश दिया गया था.

एमजीएम अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग को भेजी रिपोर्ट

Jamshedpur News :

डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 50 बेड का प्री-फैब्रिकेटेड फील्ड हॉस्पिटल बनाने का निर्देश दिया गया था. इसको लेकर तैयारी भी की जा रही थी, लेकिन एमजीएम अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल परिसर में जगह की कमी बताते हुए अस्पताल परिसर में यह नहीं बनाया जा सकता है, इससे संबंधित रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेज दी है. केंद्र सरकार की इमरजेंसी कोविड रिस्पांस पैकेज-2 के तहत इस प्रोजेक्ट के लिए 3.47 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये थे. इसका उद्देश्य था कि कोरोना जैसी आपदा की पुनरावृत्ति होने पर मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही राहत दी जा सके. भवन निर्माण विभाग ने इस अस्पताल के लिए डीपीआर भी तैयार कर लिया था. योजना के अनुसार यह अस्पताल 4000 स्क्वायर फीट में तैयार होना था और सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होता, लेकिन अब यह योजना ठंडे बस्ते में जाती दिख रही है. वहीं खासमहल स्थित सदर अस्पताल में 100 बेड का प्री-फैब्रिकेटेड फील्ड हॉस्पिटल बनकर तैयार है. उसमें आधुनिक वार्ड, ऑक्सीजन सपोर्ट बेड, लैब और दवा वितरण केंद्र जैसी सुविधाएं मौजूद है. जल्द ही वह शुरू हो जायेगा.

मिलती ये सुविधाएं

50 बेड के इस प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में अत्याधुनिक वार्ड, ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड, मिनी ओटी , पैथोलॉजी लैब, एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड सेंटर, फार्मेसी और 24 घंटे इमरजेंसी सेवा शामिल होती. इसके अलावा मरीजों के परिजनों के बैठने और रुकने की भी व्यवस्था होती. डॉक्टरों के अनुसार इस यूनिट के शुरू होने से मुख्य भवन पर दबाव कम होता और मरीजों को समय पर बेहतर सुविधा मिलती.

वर्जन…

एमजीएम अस्पताल परिसर में 50 बेड का प्री-फैब्रिकेटेड फील्ड हॉस्पिटल खोलने का प्रस्ताव सरकार की ओर से आया था. इसके लिए टीम भी गठित की गयी थी, लेकिन सही जगह नहीं मिली. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गयी है. विभाग से जो आदेश आयेगा, उसके अनुसार काम किया जायेगा.

डॉ डी हांसदा, प्राचार्य, एमजीएम मेडिकल कॉलेजB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel