24 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News: सोनारी के दोमुहानी घाट पर महाशिवरात्रि पर कुंभमय नजारा, महाआरती में उमड़ी श्रद्धालु की भीड़

Jamshedpur News: सोनारी दोमुहानी घाट पर महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को बनारस-हरिद्वार की गंगा आरती की तर्ज पर सुवर्णरेखा महाआरती का आयोजन किया गया.

पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने परिवार समेत किया सुवर्णरेखा का पूजन

विद्युत सज्जा व आतिशबाजी रही आकर्षक का केंद्र

Jamshedpur News:

सोनारी दोमुहानी घाट पर महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को बनारस-हरिद्वार की गंगा आरती की तर्ज पर सुवर्णरेखा महाआरती का आयोजन किया गया. बनारस से आये 11 पंडितों ने सुवर्णरेखा घाट पर पारंपरिक विधि-विधान से आरती की. इस दौरान काशी और हरिद्वार की तरह महाआरती का नजारा दिखा. साथ ही वहां का माहौल कुंभमय हो गया था. आरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. घाट पर आरती के दौरान भव्य नजारा दिखा. आकर्षक विद्युत सज्जा से पूरा नदी घाट जगमगा उठा. आरती के दौरान काफी देर तक घाट पर आतिशबाजी की गयी.

महाआरती देखने के लिए दोमुहानी में बनाये गये मंच से लेकर मरीन ड्राइव तक लोगों की इतनी भीड़ दिखी कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी. देर तक भजनों ने भक्तों को यहां शिव की आराधना में सराबोर रखा. पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता पत्नी सुधा गुप्ता के साथ शिव की आराधना करते रहे. इस अवसर पर राकेश्वर पांडेय, आनंद बिहारी दुबे, रामाश्रय प्रसाद, बबन राय, कमल अग्रवाल, मनोज झा, प्रभात ठाकुर, ईश्वर सिंह, बबुआ झा, बबन शुक्ला, अजय मिश्रा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. बता दें कि दोमुहानी घाट पर चार साल पहले बन्ना गुप्ता ने भव्य धार्मिक समारोह के आयोजन की शुरुआत की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें