21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kronos 2025: HR होते हैं संस्थान की धड़कन, AI कभी नहीं कर सकेगा रिप्लेस, बोले XLRI निदेशक डॉ जॉर्ज सेबेस्टियन

Kronos 2025: जमशेदपुर के एक्सएलआरआई में वार्षिक फ्लैगशिप सीएचआरओ कॉन्क्लेव 'क्रोनॉस 2025' का आयोजन किया गया. पीजीडीएम (जीएम) बैच 2025-26 द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. एक्सएलआरआई के निदेशक फादर डॉ जॉर्ज सेबेस्टियन एसजे ने कहा कि एचआर किसी भी संस्थान की धड़कन होते हैं. एआई इन्हें कभी रिप्लेस नहीं कर सकेगा.

Kronos 2025: जमशेदपुर-देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थान एक्सएलआरआई में वार्षिक फ्लैगशिप सीएचआरओ कॉन्क्लेव ‘क्रोनॉस 2025’ का आयोजन किया गया. पीजीडीएम (जीएम) बैच 2025-26 द्वारा आयोजित इस वर्ष का विषय था रीमेजिनिंग वर्क, वर्कफोर्स & वर्कप्लेस : द सीएचआरओ प्लेबुक फॉर 2030. इसमें भारत के अग्रणी एचआर ने हिस्सा लिया और भविष्य के कार्य, कार्यबल और कार्यस्थल की चुनौतियों एवं अवसरों पर चर्चा की. उद्घाटन के अवसर पर एक्सएलआरआई के निदेशक फादर डॉ जॉर्ज सेबेस्टियन एसजे, डीन (अकादमिक) डॉ संजय पात्रो और एसोसिएट डीन (एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम्स) डॉ पूर्ण चंद्र पाधन ने विचार रखे. फादर सेबेस्टियन ने कहा कि एचआर प्रोफेशनल्स को कभी भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिप्लेस (प्रतिस्थापित) नहीं कर सकता. एचआर किसी भी संस्थान की धड़कन होते हैं.

सम्मानित किए गए छात्र

डॉ संजय पात्रो ने कहा कि एचआर नेताओं को उद्देश्यपूर्ण जॉब डिजाइन और साझा प्रयोगों को बढ़ावा देना होगा. डॉ पूर्ण चंद्र पाधन ने कॉन्क्लेव को शिक्षा जगत और उद्योग के बीच एक सशक्त सेतु बताया. कार्यक्रम का समापन डॉ कनगराज अय्यलुसामी और रजनी रंजन के मार्गदर्शन में धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. इस दौरान आयोजन समिति के छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: आर-पार के मूड में क्यों हैं झारखंड के युवा? हेमंत सोरेन सरकार को दी चेतावनी

क्या बोले वक्ता?

ट्रांस्सियन इंडिया के सीएचआरओ शलीन मानिक ने कहा कि परफॉर्मेंस के साथ पिवट करना और टैलेंट मोबिलिटी अब जरूरी हो गया है. वेदांता पावर की सीएचआरओ अभिलाषा मलवीया ने कहा कि आधुनिक करियर का सार पुनराविष्कार और जुड़ाव में है. वेक्टर कंसल्टिंग ग्रुप के सीएचआरओ सायन चक्रवर्ती ने कहा कि संस्कृति के केंद्र में हमेशा मानवीय जुड़ाव रहेगा. किंड्रिल की कावेरी चौहान और नॉर्दर्न ट्रस्ट के रॉयडन गोंसाल्वेज ने भी अपने विचार रखे.

ये भी पढ़ें: खनन के बाद वापस की जाए रैयतों की जमीन, केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे से बोले सीएम हेमंत सोरेन

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel