13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खनन के बाद वापस की जाए रैयतों की जमीन, केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे से बोले सीएम हेमंत सोरेन

Land Of Raiyats: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. मुख्यमंत्री ने कोयला खनन प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय लोगों की समस्याओं, पर्यावरणीय प्रभाव, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. सीएम ने कहा कि खनन कार्य संपन्न हो जाने के बाद रैयत को उनकी जमीन वापस कर देनी चाहिए. केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर समाधान तलाशेंगे.

Land Of Raiyats: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज मंगलवार को झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. इसमें कोयला खनन गतिविधियों, पर्यावरणीय संतुलन, स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने एवं क्षेत्रीय विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी. मौके पर मुख्यमंत्री ने झारखंड के हितों, खनन क्षेत्रों में स्थानीय लोगों की भागीदारी, रोजगार सृजन, पर्यावरणीय संतुलन एवं राज्य सरकार को मिलने वाले राजस्व से संबंधित विषयों को प्रमुखता से रखा.

खनन प्रभावित क्षेत्रों में दें ये प्राथमिकता-हेमंत सोरेन


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पष्ट कहा कि खनन कार्य संपन्न हो जाने के बाद जमीन को भारत सरकार राज्य सरकार को वापस करे, ताकि उस जमीन को मूल रैयतों को लौटाया जा सके. खनन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के पुनर्वास, रोजगार, पर्यावरणीय संतुलन एवं आधारभूत संरचना के विकास को प्राथमिकता दी जाए.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल ने रिटायर्ड जस्टिस नवनीत कुमार को झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद की दिलायी शपथ

हर संभव मदद करेगी केंद्र सरकार-सतीश चंद्र दुबे


केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा कि राज्य और केंद्र मिलकर समाधान तलाशेंगे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि झारखंड के विकास और लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार हर संभव सहयोग करेगी.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: ATM के 11.86 लाख रुपए गबन करने के आरोपी को जेल, 6 साल से था फरार, चला रहा था होटल

बैठक में ये थे मौजूद


इस बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, खान सचिव अरवा राजकमल, खान निदेशक राहुल सिन्हा, CMPDI के सीएमडी मनोज कुमार, BCCL के सीएमडी समीरन दत्ता, CCL के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह एवं BCCL के डीटी एम के अग्रवाल मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: आर-पार के मूड में क्यों हैं झारखंड के युवा? हेमंत सोरेन सरकार को दी चेतावनी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel