11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के चुनाव में कृष्ण मोहन प्रसाद पुनः महासचिव चुने गये

बिहारी सिंह को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, मुंद्रिका प्रसाद को वाइस प्रेसिडेंट और अर्जुन साहू को-ऑडिटर बनाया गया

Jamshedpur news.

ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे की सत्र 2025 – 2027 की क्षेत्रीय कार्यकारिणी कमेटी के गठन के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय कोलकाता के गार्डन रीच स्थित बीएनआर सभागार में द्विवार्षिक आमसभा सह चुनाव संपन्न हुआ. उक्त द्विवार्षिक आमसभा सह चुनाव में कृष्ण मोहन प्रसाद को पुनः आगामी दो वर्षों के लिए महासचिव चुना गया. यह चुनाव ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे इंप्लाइज फेडरेशन भारतीय रेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव, कार्यकारी महासचिव शशि शंकर कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ. चुनाव में ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ, दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल से बिहारी सिंह को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, मुंद्रिका प्रसाद को वाइस प्रेसिडेंट और अर्जुन साहू को-ऑडिटर बनाया गया. उक्त चुनाव में उपस्थित ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे कर्मचारी फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव ने दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय कार्यकारिणी के चुने गये नये पदाधिकारियों को बधाई दी. चुनाव के उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में चुने गये पदाधिकारियों ने शनिवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एवं प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी से मिलकर संगठन के सभी लंबित मांगों को अविलंब पूरा करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel