जमशेदपुर. रेवनशॉ विश्वविद्यालय, कटक में 10-22 जनवरी तक ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कोल्हान यूनिवर्सिटी की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गयी है. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कोल्हान यूनिवर्सिटी की टीम मंगलवार को कटक के लिए रवाना होगी. टीम में अजय चौधरी, शुभम कुमार सिंह, अर्णव प्रसाद, अनिश कुमार दास, दिव्यांशु कुमार ओझा, हिमांशु कुमार, रॉबिन पीटर, रोहित यादव, नित्यानंद उपाध्याय, मयंक सोलंकी, शुभम सिंह, चेतन कुमार, तरण मारवा, विशाल गोराई, सायन दास व सुमित कुमार शामिल है. टीम के साथ ऑफिसियल्स की भूमिका करीम सिटी कॉलेज के फिरोज इब्राहिमी, अमित जाना व अखिलेश कुमार निभायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

