17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : खासमहल-गोविंदपुर की खस्ताहाल सड़क, जगह-जगह गड्ढें

खासमहल से गोविंदपुर तक की सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है. परसुडीह, सरजामदा, बारीगोड़ा, राहरगोड़ा और गदड़ा जैसे इलाकों से गुजरने वाली इस सड़क पर न केवल वाहनों का चलना मुश्किल है.

दो बार हो चुका है शिलान्यास, लोगों में उदासीनता को लेकर नाराजगी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर.जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत खासमहल से गोविंदपुर तक की सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है. परसुडीह, सरजामदा, बारीगोड़ा, राहरगोड़ा और गदड़ा जैसे इलाकों से गुजरने वाली इस सड़क पर न केवल वाहनों का चलना मुश्किल है, बल्कि पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है. सड़क की बदहाली के कारण स्थानीय लोग परेशान हैं और उन्हें नारकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है. इस इलाके में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है. हालात इतने बदतर हैं कि कैब चालक इन इलाकों का नाम सुनते ही ऑर्डर कैंसिल कर देते हैं. इससे यहां के निवासियों को आवाजाही में भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

जल्द समस्या का समाधान करने की मांग

सड़क की बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए पथ निर्माण विभाग ने निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की है. इस सड़क के निर्माण का दो बार शिलान्यास भी हो चुका है, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है. क्षेत्र के लोगों में इस उदासीनता को लेकर गहरी नाराजगी है. लोग उम्मीद कर रहे थे कि शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और उनकी समस्याओं का समाधान होगा. लेकिन सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से क्षेत्र के लोग खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

क्या कहते हैं क्षेत्र के लोगलंबे समय से सड़क बेहद जर्जर है. जगह-जगह पर गड्ढे हैं. बरसात में जल जमाव भी होता है. इस परेशानी से मुक्ति के लिए सड़क जल्दी बनना चाहिए.

-लालजीत पाल, त्रिवेणी चौक…………….सड़क की जर्जर स्थिति देख रोना आता है. सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है. बीमार व गर्भवती महिलाओं को बड़ी दिक्कत होती है. जिला प्रशासन जर्जर सड़क को जल्द दुरूस्त करे.

-दिलीप कुमार गुप्ता,परसुडीह…………..सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं. साथ ही कई जगह पर जल जमाव भी है. सड़क पर पाइपलाइन का पाइप फटने की वजह से कई जगहों पर पानी बहता है. समस्या से जल्द से जल्द मुक्ति दिलाया जाये.

-दिनेश कुमार महतो, मखदुमपुर, चौक टेंपो चालक……………जर्जर सड़क की वजह से परसुडीह के सभी चौक-चौराहों पर प्रतिदिन जाम की लगती है. जर्जर सड़क की वजह से मेहमान भी इस क्षेत्र में आना ही नहीं चाहते हैं.

-हरिराम यादव, शीतला चौक, टेंपो चालक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें