गुस्साये लोगों ने किया हंगामा, कार्रवाई की मांग
Jamshedpur News :
कदमा रंकिणी मंदिर के पास शुक्रवार को जुलूस में शामिल एक तेज रफ्तार मारुति स्विफ्ट कार ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को धक्का मार दिया. इतना ही नहीं कार उस व्यक्ति को 200 से 250 फीट तक घसीटते हुए ले गयी. नजारा देख स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. हालांकि कार लेकर चालक मौके से फरार हो गया. घटना दोपहर करीब 2:30 बजे की है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को टेंपो से टीएमएच पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने रंगिणी मंदिर के पास हंगामा किया. गुस्साये लोग कार चालक व उसमें सवार युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जिससे सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.स्थानीय लोग बोले- कार चालक कार्रवाई करे पुलिस
गुस्साये लोगों के अनुसार कदमा एमटू गोलचक्कर से धातकीडीह की ओर जुलूस को जाना था. लेकिन जिला प्रशासन के नियमों को धत्ता बताते हुए जुलूस में शामिल वाहन तेज रफ्तार में कदमा बाजार की ओर जा रहे थे. 407 और कार में काफी संख्या में युवक सवार थे. रास्ते में कार ने एक बुलेट में टक्कर मारी. जिससे बुलेट सवार घायल हो गया. उसके बाद कदमा रंकिणी मंदिर के पास सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को करीब 250 फीट तक घसीटते हुए ले गयी. जिससे उनकी मौत हो गयी. पुलिस जल्द से जल्द कार चालक का पता लगाये और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. लोगों ने मृतक के कपड़े से आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किया. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक नारायण राव पूर्व में कदमा रानीकुदर में रहते थे. कुछ माह पूर्व उनकी पत्नी का भी निधन हो गया था. जिसके बाद से उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. इधर-उधर घूम कर जीवन यापन करते थे. इधर, पुलिस स्विफ्ट कार का पता लगाने में जुटी है. जानकारी के अनुसार कार कपाली क्षेत्र की थी. पुलिस मृतक के परिजनों का भी पता लगाने में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

