अज्ञात युवकों के वाहन से स्कूटी की हो गयी थी हल्की टक्कर
Jamshedpur News :
जुगसलाई थानांतर्गत नया बाजार के रहने वाले तापस कुमार और मनीष यादव को 10-15 की संख्या में आये अज्ञात युवकों ने लाठी-डंडा और चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मारपीट के बाद दोनों घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों का इलाज किया गया. मनीष यादव ने बताया कि वह स्कूटी से तापस कुमार के साथ जुगसलाई की ओर जा रहे थे.उसी दौरान राम टेकरी रोड में दूसरे युवकों की गाड़ी से स्कूटी की हल्की टक्कर हो गयी. उसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया. थोड़ी देर के बाद वे लोग 10-15 की संख्या में आये और लाठी-डंडा और चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

