जमशेदपुर. चीरंजीत प्रधान (47 रन व दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से रुरल ब्लू की टीम ने जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में यंग स्पोर्टिंग को एक विकेट से हराया. जीत के हीरो चीरंजीत प्रधान रहे. उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. यंग स्पोर्टिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में सात विकेट पर 193 रन बनाए. कप्तान राज द्विवेदी ने 51 व वीर दास ने 40 रनों की पारी खेली. रुरल के ऋषभ सिन्हा व चीरंजीत प्रधान ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में रुरल ब्लू की टीम 37.5 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाकर मैच जीत लिया. चीरंजीत ने 47 व ऋतिक गौड़ ने 36 रनों की पारी खेली. राज द्विवेदी ने तीन वरोशन कुमार ने दो विकेट लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है