जमशेदपुर. शरणदीप सिंह भाटिया (108 रन) की शतकीय पारी की मदद से नोबल क्रिकेट क्लब ने लोयोला ब्लूज को सात विकेट से मात दी. को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के इस मैच में लोयोला ब्लूज की टीम ने 49.2 ओवर में दस विकेट पर 209 रन बनाए. विशेष दत्ता ने 58, राजीव कुंडू ने 36 रनों की पारी खेली. नोबल क्रिकेट क्लब के विशाल प्रसाद व जयेश ने तीन-तीन विकेट चटकाए. जवाब में नोबल क्रिकेट क्लब की टीम 38.3 ओवर में तीन विकेट पर 211 रन बनाकर मैच जीत लिया. शरणदीप सिंह ने 15 चौके व 3 छक्के की मदद से 108 रनों की पारी खेली. वहीं, दुर्गेश कुमार ने 53 रन बनाए. शरणदीप भाटिया प्लेयर ऑफ द मैच बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है