जमशेदपुर. एल टाउन की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में मॉर्डन क्रिकेट क्लब को 180 रन से हराया. एल टाउन की जीत के हीरो विवेक कुमार रहे. उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंद में 155 रन बनाए. इसमें 20 चौके व 6 छक्के शामिल हैं. एल टाउन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में पांच विकेट पर 289 रन बनाए. विवेक के अलावा आयुष कुमार ने 43 रनों का योगदान दिया. एमसीसी की के अलावा अर्पित यादव ने तीन विकेट लिये. जवाब में एमसीसी की टीम 24.3 ओवर में 109 रन पर ढेर हो गयी. अभिषेक वर्मा ने 33 रन की पारी खेली. एल टाउन की ओर से सोनू कुमार सिंह व सुमित कुमार सिंह ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किये. विवेक कुमार को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

