जमशेदपुर. डीबीएम कदमा हाई स्कूल की मेजबानी में आयोजित जोगा इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता में मंगलवार को जूनियर व सीनियर बालिका वर्ग का फाइनल मैच खेला गया. जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल में केपीएस गम्हरिया की टीम ने आरके मिशन सिदगोड़ा को हराकर खिताब जीत लिया है. एनएमएल केपीएस की टीम तीसरे स्थान पर रही. सीनियर बालिका वर्ग में केपीएस गम्हरिया विजेता व डीबीएमएस उपविजेता बना. डीएवी एनाइटी की टीम को तीसरा स्थान मिला. गुरुवार से बालक वर्ग के मुकाबले शुरू होंगे. 20 मार्च को बालक वर्ग का फाइनल होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है