जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 17-20 नवंबर तक जोगा इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के अंतिम दिन मंगलवार को जूनियर व सीनियर बालिका वर्ग के खिताबी मुकाबले खेले गये. जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल में आरएमएस खूंटाडीह की टीम केपीएस बर्मामाइंस को हराकर खिताब अपने नाम किया. सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट की टीम तीसरे स्थान पर रही. सीनियर बालिका वर्ग में सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट की टीम विजेता व कारमेल जूनियर कॉलेज की टीम तीसरे स्थान पर रही. बॉल्डविन हाई स्कूल को तीसरा स्थान मिला. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील स्पोर्ट्स के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी, जोगा की सचिव मिली सिन्हा, आरएमएस की प्राचार्या डॉ परिनीता शुक्ला, केपीएस की प्रियंका बोरा, रश्मि ठाकुर, जोगा की कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी, काशीडीह हाई स्कूल के प्राचार्य फ्रांसिस जोसेफ व जोगा के उपाध्यक्ष फिरोज खान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

