बार-बार बकाया रखने वाले करदाताओं के खिलाफ करें कार्रवाई
Jamshedpur News :
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने राजस्व संग्रहण में तेजी लाने के लिए गुरुवार को जेएनएसी कार्यालय में उप नगर आयुक्त (डीएमसी) कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की. बैठक में उप नगर आयुक्त ने होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, विज्ञापन शुल्क, किराया वसूली, होर्डिंग, मोबाइल टावर शुल्क और अन्य यूजर चार्जेज सहित विभिन्न राजस्व स्रोतों की प्रगति की गहन समीक्षा की. उन्होंने सभी मदों में लंबित वसूली को शीघ्र पूरा करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने सभी वार्डों में लंबित राजस्व मामलों की सूची बनाकर विशेष अभियान चलाने, टैक्स दाताओं को समय पर नोटिस देने के साथ व्यवस्थित फॉलो-अप सुनिश्चित करने, पारदर्शिता बढ़ाने के लिए डिजिटल माध्यमों का उपयोग करने और राजस्व संग्रहण की दैनिक मॉनिटरिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. बार-बार बकाया रखने वाले करदाताओं के खिलाफ प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने को भी कहा. डीएमसी ने कहा कि राजस्व संग्रहण नगर सेवाओं की गुणवत्ता को बनाये रखने का आधार है. इसलिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर लें. उप नगर आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए तय समय सीमा में राजस्व संग्रहण के लक्ष्यों को प्राप्त करने को कहा. विशेष पदाधिकारी, लेखा पदाधिकारी, नगर प्रबंधक तथा संबंधित राजस्व कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

