जमशेदपुर. पुड्डुचेरी में 19-16 अप्रैल तक 40वीं यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड टीम (बालक-बालिका) की घोषणा कर दी गयी है. टीम का चयन दस दिवसीय ट्रेनिंग कैंप के बाद किया गया है. बालक टीम का कोच आरिफ आफताब को बनाया गया है. वहीं, किंगर कृष्णा टीम मैनेजर की भूमिका निभायेंगे. बालिका टीम का कोच टाटा स्टील फाउंडेशन के निजाम अली को नियुक्त किया गया है. शांता मिश्रा बालिका टीम की कोच की भूमिका निभायेंगी. झारखंड की टीम रविवार छह अप्रैल की देर शाम टाटानगर स्टेशन से पुड्डुचेरी के लिए रवाना हुई. टीम को झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव जेपी सिंह ने अपनी शुभकानाएं दी. टीम इस प्रकार है: बालक वर्ग : साहिल कुमार (कप्तान), निशांत कुमार, जितेश कुमार, जस्टिन खालको, आनंद कुमार मिश्रा, प्रत्यूष कुमार, मो रेहान अली, आदित्य राज, ततिया रवि, आदित्य कुमार, उदय नायर, लक्ष्य वर्मा. बालिका वर्ग: यशस्वी साहू, उर्मिला मुर्मू, स्नेहा गर्ग, सिद्धि कुमारी, सुलगना बेहरा, प्रियांशी गुप्ता, भावना उपाध्याय, महिमा चावला, सताशी सिंह, कशिश सिंह, स्वीकृति जायसवाल, अनुष्का सिंह.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है