जमशेदपुर. हजारीबाग के नमन विद्यालय में आयोजित झारखंड स्टेट अंडर-7 व अंडर-11राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में जमशेदपुर के शतरंज खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. अंडर-7 बालक वर्ग में रांची के रिदित कृष्णक (3.5) चैंपियन बने. वहीं पूर्वी सिंहभूम के रिदान गोयल उपविजेता रहे. वहीं, अंडर-7 बालिका वर्ग में जमशेदपुर की टी निहारिका 3.5 अंकों के साथ विजेता बनी. जमशेदपुर की ही टी निहारिका उपविजेता रही. अंडर-11 बालक वर्ग में जमशेदपुर के रूद्रनील ने खिताब जीतने का गौरव हासिल किया. उन्होंने छह राउंड में कुल 6 अंक अर्जित करते हुए पहले स्थान पर रहे. दर्श गौरव उपविजेता, वी कार्तिक तीसरे स्थान पर रहे. पूर्वी सिंहभूम के दिव्यांश, शशीष और अभिज्ञान क्रमश: पांचवें, छठे व सातवें स्थान पर रहे. अंडर-11 बालिका वर्ग में भी जमशेदपुर के जूनियर खिलाड़ियों का दबदबा रहा. जमशेदपुर की दिशिता डे ने छह राउंड में कुल छह अंक अर्जित करते हुए खिताब जीता. जमशेदपुर की एसानी चौधरी (4.5 अंक) दूसरे, विद्यूषी मुशी तीसरे, नायरा आदित्य चौथे, सौजन्या सुभाषनी पाल पांचवें और आर्याश्री छठे स्थान पर रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है