18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 1 से 7 नवंबर तक जमशेदपुर में, रैंप पर कैटवॉक करेंगी आदिवासी बालाएं

Jharkhand National Film Festival|झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के संस्थापक संजय सतपथी, राजू मित्रा व संरक्षक पूर्वी घोष ने बताया कि इस महोत्सव में 100 से ज्यादा फिल्में आयीं थीं. उनमें से केवल 60 फिल्मों को ही महोत्सव में एंट्री मिली है. महोत्सव में दर्शकों की एंट्री मुफ्त होगी.

Jharkhand National Film Festival|झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के चौथे संस्करण का आगाज एक नवंबर को हो रहा है. यह फिल्म महोत्सव एक से सात नवंबर तक पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर में चलेगा. एक व दो नवंबर को फिल्मों की पब्लिक स्क्रीनिंग श्रीनाथ विश्वविद्यालय आदित्यपुर व करीम सिटी कॉलेज प्रेक्षागृह साकची में होगी. तीन से छह नवंबर को फिल्मों की पब्लिक स्क्रीनिंग बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह ऑडिटोरियम में की जायेगी. सात नवंबर को रंगारंग सतरंगी कार्यक्रम के बीच सिने अवार्ड समारोह का आयोजन एक्सएलआरआइ टाटा ऑडिटोरियम बिष्टुपुर में होगा. अवार्ड समारोह में बॉलीवुड की अदाकारा व ‘राम तेरी गंगा मैली’ की अभिनेत्री मंदाकिनी शिरकत करेंगीं. वहीं, झारखंड के लोकगायक पद्मश्री मुकुंद नायक भी सिने अवार्ड समारोह में मौजूद रहेंगे. यह जानकारी शनिवार (28 अक्टूबर) को झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के संस्थापक संजय सतपथी, राजू मित्रा व संरक्षक पूर्वी घोष ने सोनारी ट्राइबल कल्चरल सेंटर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में 100 से ज्यादा फिल्में आयीं थीं. उनमें से केवल 60 फिल्मों को ही महोत्सव में एंट्री मिली है. महोत्सव में दर्शकों की एंट्री नि:शुल्क होगी.

20 देशों से आयी है फिल्मों की एंट्री

राजू मित्रा ने बताया कि झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को अब सात समुद्र पार के लोग भी जानने लगे हैं. इस वजह से भारत ही नहीं, बल्कि अन्य 20 देशों में से फिल्म की एंट्री आयी है. लौहनगरी जमशेदपुर के लोगों ने विभिन्न भाषाओं की फिल्में देखने का मौका मिलेगा.

Also Read: PHOTOS: झारखंड आदिवासी महोत्सव में गीत-नृत्य ने बांधा समां, पद्म श्री मधु मंसूरी हंसमुख के गीतों पर झूमे दर्शक

रैंप पर कैटवॉक करेंगी आदिवासी बालाएं

सिने अवार्ड समारोह में बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर व बेस्ट ऐक्ट्रेस पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. इस दौरान ट्राइबल फैशन शो का आयोजन होगा. इसमें झारखंड की आदिवासी बालाएं पारंपरिक आउटफिट में रैंप पर कैटवॉक करेंगी. वहीं, झारखंड के सिने कलाकारों को भी महोत्सव में मंच साझा करने का मौका मिलेगा. वे अपनी डांस-मस्ती का जलवा बिखेरेंगे.

Also Read: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगी झारखंड के फिल्मकार निरंजन कुजूर की फिल्म ‘तीरे बेंधो ना’ की स्क्रीनिंग

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर प्रिंट में सेंट्रल डेस्क, रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क और झारखंड हेड के रूप में सेवा दी. अभी बंगाल हेड के रूप में कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel