जमशेदपुर. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआइएफएफ) की ओर से 29 नवंबर से यूथ लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड, बिहार, ओडिशा व छत्तीसगढ़ में किया जायेगा. इसमें जमशेदपुर की अंडर-18 यूथ टीम हिस्सा लेगी. पिछले वर्ष उपविजेता रही जेएफसी की अंडर-18 यूथ टीम होम व अवे फॉर्मेट में मैच खेलेगी. जेएफसी यूथ टीम के घरेलू मैच फ्लैट लेट, कदमा में खेले जायेंगे. फिलहाल जेएफसी यूथ टीम कोच कैजाद अंबापर्दिवाला की निगरानी में अभ्यास कर रही है. जेएफसी यूथ टीम को ग्रुप-जी में रखा गया है. जेएफसी यूथ टीम टूर्नामेंट में कुल 14 मैच खेलेगी. तीन महीने तक चलने वाली इस लीग के लिए जेएफसी यूथ टीम की घोषणा जल्द की जायेगी. जेएफसी यूथ टीम का कार्यक्रम तिथि बनाम 29 नवंबर रामकृष्ण मिशन 07 दिसंबर सेल फुटबॉल एकेडमी 13 दिसंबर इंटर काशी 20 दिसंबर एआइएफएफ फीफा 28 दिसंबर अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी 03 जनवरी वाइएएफसी 10 जनवरी फुटबॉल एकेडमी ओडिशा 17 जनवरी रामकृष्ण मिशन 25 जनवरी सेल फुटबॉल एकेडमी 31 जनवरी इंटर काशी 07 फरवरी एआइएफएफ फीफा 14 फरवरी अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी 21 फरवरी वाइएएफसी 03 फरवरी फुटबॉल एकेडमी ओडिशा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

