31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : सदर अस्पताल से नदारद चार डॉक्टरों को शो-कॉज

Jamshedpur News : धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार द्वारा मंगलवार को सदर अस्पताल जमशेदपुर का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्ड का निरीक्षण कर चिकित्सीय सुविधाओं एवं संसाधनों का अवलोकन किया.

– एसडीओ धालभूम ने किया औचक निरीक्षण, कार्य स्थल से अनुपस्थित मिले डॉक्टर

– ओपीडी, स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग एवं मरीजों के वार्ड का किया निरीक्षण

Jamshedpur News :

धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार द्वारा मंगलवार को सदर अस्पताल जमशेदपुर का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्ड का निरीक्षण कर चिकित्सीय सुविधाओं एवं संसाधनों का अवलोकन किया. ओपीडी, स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग सहित अन्य विभागों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. ओपीडी के निरीक्षण में चार डॉक्टर अनुपस्थित पाये गये, जिनमें इएनटी की डॉ प्रीति पांडेय, स्किन की डॉ निकिता गुप्ता, गायनोकोलॉजी की डॉ गीताली घोष और डेंटल के डॉ विमलेश कुमार चारों चिकित्सकों को कार्यस्थल से बिना पूर्वानुमति अनुपस्थित रहने पर सिविल सर्जन को शो-कॉज का निर्देश दिया गया. साथ ही चिकित्सकों का रोस्टर उनके कक्ष में तथा कक्ष के बाहर भी चिपकाने के लिए निर्देशित किया गया.

साफ-सफाई, मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की ली जानकारी

अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार ने सभी वार्ड, शौचालय आदि में बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित कराने, पेयजल की उचित व्यवस्था, रजिस्टर अपडेट रखने का निर्देश दिया. वार्ड निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, नियमित अंतराल पर बेडशीट बदलना, डॉक्टर की विजिट के संबंध में पूछताछ की. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा बेहतर किए जाने के उद्देश्य से अस्पताल का निरीक्षण निकट भविष्य में जारी रहेगा, ताकि उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग कैसे हो, इसे सुनिश्चित कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें