ट्रक मालिकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
Jamshedpur News :
धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर मानगो इलाके में छापेमारी कर अवैध बालू लदे दो ट्रकों को जब्त किया. एसडीओ ने दोनों ट्रकों को मानगो थाना के सुपुर्द कर ट्रक मालिक के खिलाफ माइनिंग एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. जिला खनन विभाग और प्रशासन की लगातार कार्रवाई के बावजूद शहर में अवैध बालू कारोबारी सक्रिय हैं. छापेमारी के दौरान यह खुलासा हुआ कि अवैध बालू कारोबार धड़ल्ले से जारी है. खबर लिखे जाने तक ट्रक मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी.लगातार हो रही छापेमारी
जिला प्रशासन, खनन विभाग और प्रखंड-अंचल स्तर पर अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी और कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद बालू माफिया सक्रिय हैं और चोरी-छिपे अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है