प्रदेश अध्यक्ष ने आवासीय कार्यालय में बैठक कर दी जानकारी
Jamshedpur News :
अखिल भारतीय कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) का राष्ट्रीय सम्मेलन 22 मार्च को दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में होगा. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, डॉ. उदित राज, अजय माकन समेत वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. यह जानकारी झारखंड प्रदेश केकेसी अध्यक्ष शैलेश पांडेय ने अपने आवासीय कार्यालय में बैठक के दौरान दी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सम्मेलन के लिए संगठन संबंधी रिपोर्ट तैयार करने का आह्वान किया. जिन जिलाध्यक्षों ने अब तक समिति विस्तार नहीं किया है, उन्हें 19 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया गया है.बैठक में आशुतोष सिंह, अमृत रंजन महतो, अजित यादव, महेश राम, देवदत्त शर्मा, दुर्गा रजक सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है