आपातकालीन सेवाओं की तत्परता से टला बड़ा हादसा, कोई हताहत नहीं
Jamshedpur News :
टाटा स्टील के ई ब्लास्ट फर्नेस में सोमवार सुबह अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. घटना करीब सुबह सात बजे की है, जब संयंत्र में संस्थापक दिवस की तैयारियों के बीच तकनीकी गड़बड़ी के कारण भट्ठी में हल्की चिंगारी निकली और कास्ट हाउस क्षेत्र में आग लग गयी. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कंपनी के प्रवक्ता राजेश राजन ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. मामूली चिंगारी के बाद आग की शुरुआत हुई थी, जिसे तत्काल बुझा दिया गया. इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है. कंपनी के आंतरिक सूचना के मुताबिक, दो मार्च की शाम करीब 7.30 बजे ई ब्लास्ट फर्नेस में बड़ा शटडाउन लिया गया था. प्रक्रिया के दौरान गर्म धातु के ड्रेनेज के लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही थी, फिर भी स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी रही.रातभर लैंसिंग प्रक्रिया जारी रही, लेकिन तरल धातु का स्तर बढ़ने से भट्ठी के भीतर दबाव बन गया. दबाव के चलते एक ब्लो पाइप अपनी जगह से हट गया, जिससे गर्म धातु और कोक का रिसाव शुरू हो गया. इसी दौरान कास्ट हाउस क्षेत्र में मौजूद ज्वलनशील पदार्थों ने आग पकड़ ली. आग लगते ही आपातकालीन सेवाएं सक्रिय हो गयी. तुरंत भट्ठी को गैस नेटवर्क और ब्लोअर हाउस से अलग किया गया और हालात पर काबू पाया गया. कंपनी ने पुष्टि की है कि किसी कर्मचारी को कोई चोट नहीं पहुंची है.
फिलहाल, ई ब्लास्ट फर्नेस की स्थिति और संभावित क्षति का आकलन किया जा रहा है. इसी के आधार पर शटडाउन अवधि तय की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

