गहने, लैपटॉप, मोबाइल समेत अन्य सामान भी ले गये चोर
पत्नी को इलाज कराने वेल्लोर लेकर गये थे लोको पायलट ओम प्रकाश
Jamshedpur News :
परसुडीह थानांतर्गत कीताडीह राजू बगान निवासी ओम प्रकाश नारायण के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के गहने, नकद, लैपटॉप-मोबाइल समेत कई सामानों की चोरी कर ली. चोरी हुए गहनों व अन्य सामानों की कीमत करीब पांच लाख रुपये बतायी जा रही है. घटना नौ जनवरी 2026 की है. घटना के संबंध में ओम प्रकाश नारायण ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश रेलवे में लोको पायलट हैं. वह घर बंद कर अपनी पत्नी को इलाज कराने के लिए वेल्लोर लेकर गये थे. इलाज कराकर नौ जनवरी को जब घर वापस लौटे, तो घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा पाया. भीतर जाने पर पता चला कि कमरे में रखे अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ है. उसमें रखे सोने-चांदी के गहने और नकद रुपये भी गायब हैं. चोर घर में रखे लैपटॉप-मोबाइल समेत कई अन्य सामान भी ले गये हैं. ओम प्रकाश ने इसकी जानकारी परसुडीह पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज देख कर चोरों की शिनाख्त करने में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

