पुलिस को देख भागे युवक, घायल अफरोज को भेजा अस्पताल
Jamshedpur News :
कपाली ओपी क्षेत्र के पुड़ीसिल्ली में गुरुवार को रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने मेटेरियल सप्लायर कपाली अलीबाग निवासी अफरोज आलम की पिटाई कर दी. मारपीट के क्रम में युवकों ने उनकी क्रेटा कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान युवकों ने काफी हंगामा किया. सूचना मिलने पर कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस को देख युवक फरार हो गये. घायल अवस्था में पुलिस ने अफरोज आलम को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल भेजा.घायल अफरोज आलम के अनुसार ईंट भट्ठा में उनका 407 वाहन चलता है. गुरुवार को वे लेबर को वेतन देने के लिये पुड़ीसिल्ली जा रहे थे. इसी दौरान पुड़ीसिल्ली चौक पर एक कार सवार युवकों ने उन्हें रोका और रंगदारी में 10 हजार रुपये की मांग की. मैंने उन्हें बताया कि लेबर को वेतन देना है. बावजूद मैंने एक हजार रुपये देने पर सहमति जतायी. लेकिन उन्होंने एक हजार रुपये लेने से इनकार कर दिया और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे. उनलोगों ने लोहे के रॉड से सिर पर हमला कर दिया. इसके अलावा मेरी क्रेटा कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना मिलने पर कपाली ओपी प्रभारी पहुंचे. उनके पहुंचने पर हमलावर फरार हो गये. पुलिस के अनुसार हमलावरों का पता लगाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है