Jamshedpur News :
कदमा अपना मार्ट के कर्मचारियों का आंदोलन शुक्रवार को भी जारी रहा. कर्मचारियों ने जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के महासचिव राजीव पांडेय के नेतृत्व में प्रबंधन के खिलाफ श्रम कानून का उल्लंघन व अवैध रूप से छंटनी करने का आरोप लगाते हुए डीसी से लिखित शिकायत की. महासंघ के महासचिव राजीव पांडेय ने कहा कि कदमा के कर्मचारियों के समर्थन में बाराद्वारी मार्ट के कर्मचारी भी आंदोलन में शामिल हो गये हैं. डीसी को सौंपे गये मांग पत्र में कर्मचारियों को न्यूनतम मजदूरी, पीएफ व इएसआइ की सुविधा देने, वार्षिक बोनस व अवकाश के बदले में वेतन, राष्ट्रीय व साप्ताहिक अवकाश की सुविधा देने, आइडी कार्ड व वेतन स्लिप, बैंक के माध्यम से वेतन का भुगतान कराने व दुर्घटना बीमा सहित जीवन सुरक्षा योजना का लाभ देने की मांगें शामिल है. राजीव पांडेय ने कहा कि अपना मार्ट के अधिकारी गूगल डिस्टेंस के माध्यम से 12 मिनट में चार किलोमीटर की परिधि में सामान डिलीवरी के लिए बाध्य कर रहे हैं. आदेश का विरोध करने पर कर्मचारियों के आइडी ब्लॉक कर अवैध रूप से छंटनी कर दी गयी है. जिससे कर्मचारी बेरोजगार हो गये हैं. जब तक कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

