डीएमसी ने की समीक्षा, लंबित किराया तुरंत चुकाना होगा
Jamshedpur News :
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने शहर के 10 सैरात बाजारों का सर्वे शुरू कर दिया है. एक सप्ताह के अंदर शहर के सभी 10 सैरात बाजारों का सर्वे का काम पूरा हो जायेगा. डेली टोल और स्थायी दुकानों का सर्वे किया जा रहा है. टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के हाथों से सैरात बाजार का नियंत्रण जेएनएसी के हाथों में आने पर पहली बार साल 2020-21 में टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने सर्वे किया था. अब दूसरी बार जेएनएसी अपने स्तर से बाजारों का सर्वे कर रही है. सभी दुकानों को छह अंकों वाला शॉप यूनिक आईडी नंबर दुकान के आगे लगाना अनिवार्य होगा. टोल फ्री वेंडरों को भी यूनिक आईडी नंबर मिलेगा.किराया से लेकर ट्रेड लाइसेंस की जांच
सर्वे के दौरान बाजार के दुकानों का वर्तमान किराया, अंतिम भुगतान की स्थिति, छह अंकों वाला शॉप यूनिक आईडी नंबर, ट्रेड लाइसेंस की स्थिति के साथ-साथ बाजारों में खाली जमीन का भी सर्वे किया जा रहा है. जिन दुकानदारों का किराया लंबित है. उन्हें तत्काल किराया चुकाना होगा. साथ ही ट्रेड लाइसेंस भी अपडेट रखना होगा.राजस्व बढ़ाने के लिए जेएनएसी आने वाले समय में खाली जगहों पर दुकानें बना आवंटित कर सकती है. शुक्रवार को जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने सैरात बाजारों के सर्वे की अब तक की प्रगति व राजस्व वसूली की समीक्षा की. बैठक में जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी, सिटी मैनेजर, राजस्व निरीक्षक, टैक्स कलेक्टर, एजेंसी स्परोटेक के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.शहर में ये है सैरात के बाजार
शहर में सैरात के बाजारों में साकची, बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी, सिदगोड़ा, बारीडीह, कागलनगर, मनीफीट, बारीडीह व गोलमुरी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है