21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : पुलिस जांच में मात्र एक मिनट चेकिंग प्वाइंट पर रोकने का मिला प्रमाण, हेलमेट नहीं पहने थे चाचा-भतीजा

Jamshedpur News : जुगसलाई निवासी अनिल पांडेय द्वारा ट्रैफिक पुलिस पर चेकिंग के कारण भतीजे की परीक्षा छूटने का आरोप लगाया गया था, जो जांच में गलत पाया गया.

पुलिस जांच में झूठ निकला चेकिंग की वजह से परीक्षा छूटने का मामला

Jamshedpur News :

जुगसलाई निवासी अनिल पांडेय द्वारा ट्रैफिक पुलिस पर चेकिंग के कारण भतीजे की परीक्षा छूटने का आरोप लगाया गया था, जो जांच में गलत पाया गया. मामले की जांच मानगो यातायात प्रभारी बंधन भगत ने की. बंधन भगत ने जांच में पाया कि डिमना चौक के पास ट्रैफिक पुलिस द्वारा महज एक मिनट के लिए अनिल पांडेय व उनके भतीजे को रोका गया था. उनलोगों ने हेलमेट नहीं पहना था. ज्योंही उनलोगों ने बताया कि परीक्षा देने जा रहे हैं तो पुलिस द्वारा उन्हें छोड़ दिया गया. जांच में पुलिस ने पाया कि दो अप्रैल की सुबह 8.27 बजे ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका था. फिर 8.28 बजे छोड़ दिया गया. चेकिंग प्वाइट के आसपास के सीसीटीवी फुटेज में इसका पता चला है. चेकिंग प्वाइंट से परीक्षा केंद्र करीब दो किलोमीटर की दूरी पर है. अनिल पांडेय घर से ही विलंब से परीक्षा केंद्र के लिए निकले थे. हेलमेट नहीं पहनने के कारण उन्हें रोका गया था. अनिल पांडेय द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है. मानगो ट्रैफिक प्रभारी बंधन भगत ने शुक्रवार को अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी और ट्रैफिक डीएसपी को सौंप दी है.

मालूम हो कि जुगसलाई निवासी अनिल पांडेय ने गत दो अप्रैल को आरोप लगाया था कि उनलोगों ने हेलमेट पहना था. बावजूद डिमना चौक पर यातायात पुलिस ने उन्हें रोका. उन्होंने पुलिस को बताया कि भतीजा की परीक्षा है. बावजूद पुलिस ने करीब पांच मिनट तक रोक कर रखा .जिसके कारण परीक्षा केंद्र पहुंचने में तीन मिनट की देरी हो गयी. जिसके कारण भतीजा को परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया और उसकी आईआईटी की परीक्षा छूट गयी.

कोट…

पुलिस जांच में पाया गया है कि अनिल पांडेय व उनके भतीजा ने हेलमेट नहीं पहना था. सीसीटीवी फुटेज में भी इसकी तस्वीर मिली है. चेकिंग प्वाइंट पर महज एक मिनट ही उन्हें रोका गया था. चूंकि वह क्षेत्र ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित है. सड़क हादसे में कई लोगों की जान जा चुकी है. इस कारण वहां चेकिंग लगायी गयी थी.

श्रीनिवास, डीएसपी ट्रैफिकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel